मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) पर्यावरण प्रेमी और इससे जुड़े अग्रदूतों का सोमवार को यहां जमावड़ा लगा जिन्होंने धरती को बचाने और भविष्य की पीढ़ियों को इसे एक बेहतर आकार प्रदान किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
नेशनल ज्योग्राफिक की पहल ‘वन फॉर चेंज’ शुरू करने के लिए यहां आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण से जुड़े सात अग्रदूतों ने धरती को बचााने से संबंधित अपने कार्य की असाधारण कहानियां साझा कीं। इसे चैनल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस से शुरू होने वाले अपने कार्यक्रम के तहत प्रसारित करेगा।
‘टैरेस गार्डनिंग’ और ‘होम कम्पोस्टिंग’ में अग्रणी ‘वर्म क्वीन’ वाणी मूर्ति से लेकर राजस्थान के डूंगरपुर में सौर पैनल विनिर्माण कंपनी की सीईओ बनने वाली आदिवासी महिला एवं सोलर इंजीनियर रुक्मणी कटारा तक की कहानियों ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा।
पर्यावरण से जुड़े अग्रदूतों की कहानियों को डिज़नी स्टार-नेशनल ज्योग्राफिक और मनोरंजन चैनलों के साथ ही नेशनल ज्योग्राफिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी प्रसारित किया जाएगा।
नेटवर्क एंटरटेनमेंट चैनल, डिज़नी स्टार के प्रमुख केविन वाज़ ने कहा, ‘‘हमारी दुनिया के ज्ञान और समझ को आगे बढ़ाना नेशनल ज्योग्राफिक के मूल में है। वर्षों से, हमने अपने दर्शकों को हमारी दुनिया के बारे में बेहतर ढंग से समझने और देखभाल करने में मदद की है।’’
उन्होंने कहा, ‘वन फॉर चेंज पहल के साथ हम देश भर के अविश्वसनीय व्यक्तियों की उल्लेखनीय कहानियों के माध्यम से अपने दर्शकों को प्रेरणा देना चाहते हैं जिन्होंने हमारे ग्रह को प्यार करने की दिशा में पहला कदम उठाया है।’
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा भी शामिल हुईं जो संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम से जुड़ी भारत की सद्भावना दूत भी हैं।
नेशनल ज्योग्राफिक पर 10 अग्रदूतों की कहानियां दिखाई जाएंगी जिनमें से सात कार्यक्रम में मौजूद थे।
भाषा नेत्रपाल उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.