scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशपंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने शोक व्यक्त किया

पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने शोक व्यक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जाने माने संतूर वादक और संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा के निधन पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनका संगीत भावी पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

बिरला ने अपने संदेश में कहा कि पंडित शिवकुमार शर्मा ने संगीत जगत को समृद्ध किया तथा सम्पूर्ण विश्व का परिचय भारत की समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली परम्परा से करवाया ।

उन्होंने कहा, ‘‘ पंडित शिवकुमार शर्मा का संगीत भावी पीढ़ियों के लिए सशक्त प्रेरणा रहेगा। उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं ।’’

शिव कुमार शर्मा का मुंबई में मंगलवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। वह भारत के जानेमाने शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे और अगले सप्ताह उन्हें भोपाल में एक कार्यक्रम प्रस्तुत करना था। वह गुर्दे की समस्याओं से भी पीड़ित थे।

पद्मभूषण से सम्मानित शर्मा का जन्म 1938 में जम्मू में हुआ था।

भाषा दीपक

दीपक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments