scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशपंजाब में कई स्थानों पर सेना और वायुसेना ने संयुक्त अभ्यास किया

पंजाब में कई स्थानों पर सेना और वायुसेना ने संयुक्त अभ्यास किया

Text Size:

चंडीगढ़, सात मई (भाषा) भारतीय थल सेना की पश्चिमी कमान के अंतर्गत कार्यरत खड़ग कोर ने वायुसेना के साथ पंजाब के विभिन्न स्थानों पर सफलतापूर्वक तीन दिवसीय संयुक्त अभ्यास किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक, यह अभ्यास प्रक्रियाओं को परिष्कृत करने और शहरी इलाकों में मशीनीकृत संचालन में सहायता के लिए लड़ाकू हेलीकाप्टर को तैनात करने को लेकर था।

इसमें कहा गया कि गगन स्ट्राइक-दो अभ्यास में अपाचे और एएलएच-डब्ल्यूएसआई हेलीकॉप्टर, बिना हथियार के विमान और भारतीय सेना के विशेष बल शामिल थे।

इसका उद्देश्य आक्रमण के दौरान मशीनीकृत बल की जरूरत के अनुसार लड़ाकू सैनिकों की जमीनी कार्रवाई में सहायता के लिए हेलीकॉप्टर से गोलीबारी कर उनकी ताकत को कई गुना बढ़ाने का प्रशिक्षण देना था।

इसमें कहा गया है कि हालिया अभ्यास में दोनों सेनाओं के बीच उच्च स्तर के तालमेल और संयुक्त कौशल को प्रदर्शित किया गया।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments