scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशपंजाब के मुख्यमंत्री मान ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की

पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की

Text Size:

चंडीगढ़, चार मई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों के साथ बैठक की।

उल्लेखनीय है कि विधायकों से राज्य के बजट (वित्तवर्ष 2022-23) के लिए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से सुझाव मांगने को कहा गया है।

उन्होंने विधायकों से राज्य सरकार के हालिया फैसलों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचारित करने के लिए भी कहा है।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को भी सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा भी मौजूद थे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) के लगभग सभी विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों ने बैठक में हिस्सा लिया। अमृतसर से पूर्व विधायक जीवन ज्योत कौर ने कहा, ”यह मूल रूप से एक संवादात्मक सत्र था।”

पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को कहा था कि वह वर्ष 2022-23 के लिए राज्य के बजट के लिए आम जनता से सुझाव मांगेगी और इसे ‘जनता बजट’ कहा जाएगा। समाज के सभी वर्गों की राय जानने के लिए एक पोर्टल भी शुरू किया गया है।

विधायकों से किसानों को चावल की सीधी बुवाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अपने प्रयासों को कड़ा करने के लिए कहा गया। राज्य सरकार द्वारा घटते भूमिगत जल के स्तर की जांच के लिए 1,500 रुपये प्रति एकड़ की दर से राशि देने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई है।

राज्य सरकार ने धान की सीधी बुवाई तकनीक के माध्यम से धान की बुवाई करने वाले प्रत्येक किसान को 1,500 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी।

बैठक में आप विधायकों को आगामी नगर निगम चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा गया है। पटियाला के विधायक अजीत पाल सिंह कोहली ने कहा कि विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों के मुद्दों को उठाया।

राज्य के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने पत्रकारों से कहा कि बैठक का एजेंडा सभी विधायकों के मुद्दों को सुनना था। ”जनता बजट” पर बोलते हुए, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारुचक ने कहा कि यह पहली सरकार है जो राज्य के बजट पर लोगों से सुझाव मांग रही है।

भाषा फाल्गुनी धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments