पटियाला, 13 मई (भाषा) पिछले महीने यहां दो समूहों के बीच झड़प के सिलसिले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया गया है।
इस झड़प में चार लोग घायल हो गए थे। पटियाला पुलिस ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हुसनप्रीत सिंह उर्फ हुसन, निमेश उर्फ नीशू, यसदेव उर्फ यदा और कुशल के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक इन लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया।
पिछले महीने यहां खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया था और तलवारें निकाल ली थीं। इसके बाद पुलिस को हालात नियंत्रित करने के लिये हवा में गोलियां चलाने को मजबूर होना पड़ा था।
यह झड़प काली माता मंदिर के बाहर हुई जब ‘शिव सेना (बाल ठाकरे)’ के सदस्यों ने ‘खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च’ शुरू किया। सेना के कार्यक्रम के विरोध में निहंगों समेत कुछ सिख कार्यकर्ताओं ने एक और मार्च निकाला।
इस दौरान उपद्रव में चार लोग घायल हो गए।
इस झड़प के सिलसिले में पिछले हफ्ते मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अब तक 10 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
भाषा
प्रशांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.