scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशपंजाब:पुलिस ने मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ कर चार किग्रा मादक पदार्थ जब्त किया,दो व्यक्ति गिरफ्तार

पंजाब:पुलिस ने मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ कर चार किग्रा मादक पदार्थ जब्त किया,दो व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

चंडीगढ़, चार मई (भाषा) पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके पास से तीन किलोग्राम (किग्रा) हेरोइन एवं एक किग्रा मेथमफेटामाइन जब्त कर एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

मेथमफेटामाइन को ‘आइस’ और ‘क्रिस्टल मेथ’ के नाम से भी जाना जाता है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी कुछ पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में थे और अक्सर ड्रोन के जरिये हेरोइन की तस्करी किया करते थे।

यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ अमृतसर (देहात) पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया और तीन किग्रा हेरोइन एवं एक किग्रा ‘आइस’ (मेथामफेटामाइन) जब्त कर दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया।”

उन्होंने कहा, ”प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तानी तस्कर डोगर राजपूत के संपर्क में थे और हेरोइन की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते थे।”

यादव ने कहा कि स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments