scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशनीट में भाई की जगह परीक्षा देने आया एमबीबीएस छात्र, दोनों गिरफ्तार

नीट में भाई की जगह परीक्षा देने आया एमबीबीएस छात्र, दोनों गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, छह मई (भाषा) बाड़मेर में पुलिस ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के दौरान अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते फर्जी अभ्यर्थी और मूल अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र भागीरथ राम विश्नोई रविवार को बाड़मेर में अपने छोटे भाई गोपाला राम के स्थान पर नीट परीक्षा देने के लिए आया था।

बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि रविवार को अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर की प्रधानाचार्य अनीता चौधरी ने पुलिस को सूचना दी की परीक्षार्थी गोपाला राम के स्थान पर दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र से आरोपी भागीरथ राम विश्नोई और मूल अभ्यर्थी उसके छोटे भाई गोपाला राम को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि भागीरथ राम एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में आयुर्विज्ञान तथा शल्य-चिकित्सा स्नातक (एमबीबीएस) का छात्र है।

मीणा ने बताया कि छोटे भाई के स्थान पर परीक्षा देने के लिए उसके आधार कार्ड में फर्जी तरीके से बदलाव कर भागीरथ राम ने खुद की फोटो लगाई और परीक्षा देने पहुंच गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे आगे पूछताछ की जा रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी संतोष शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments