scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशनागपुर में आग से 100 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त, नाबालिग लड़की लापता

नागपुर में आग से 100 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त, नाबालिग लड़की लापता

Text Size:

नागपुर (महाराष्ट्र), नौ मई (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सोमवार को एक रिहायशी इलाके में भीषण आग लग गई, जिससे करीब 100 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बेलतरोड़ी इलाके के महाकाली नगर में सुबह करीब 10 बजे आग लगी, जहां कई मजदूर रहते हैं।

उन्होंने बताया कि हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक नाबालिग लड़की लापता बताई जा रही है और उसकी तलाश जारी है।

अधिकारी के मुताबिक, आग से करीब 100 झोपड़ियां प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया, पर हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

इस बीच, घटना को कवर करने गए कुछ टीवी पत्रकारों ने आरोप लगाया कि इलाके के कुछ लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की और उन पर हमला भी किया।

भाषा सुरभि पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments