scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशधनखड़ ने चुनाव बाद हुई हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की

धनखड़ ने चुनाव बाद हुई हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की

Text Size:

कोलकाता, 10 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के पीड़ितों से मंगलवार को मुलाकात की जो मुआवजे की मांग के लिए भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल के तहत उनके पास आये थे।

धनखड़ ने मुलाकात के बाद कहा कि यदि बोगतुई गांव में 10 लोगों को जिंदा जलाये जाने के मामले में पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा मिल सकता है तो चुनाव के बाद हिंसा से प्रभावित लोगों को भी क्षतिपूर्ति मिलनी चाहिए।

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस नीत राज्य सरकार से ‘पक्षपात की राजनीति’ बंद करने को कहा।

बीरभूम जिले के बोगतुई में इस साल 21 मार्च को आगजनी की घटना एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या के तुरंत बाद हुई थी। मई 2021 में विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद कथित तौर पर सत्तारूढ़ पार्टी के लोगों ने बड़ी संख्या में भाजपा समर्थकों पर हमला किया था।

राज्य भाजपा के नेता चुनाव के बाद हुई हिंसा के पीड़ितों को राजभवन ले गये जहां उन्होंने तख्तियां दिखाकर मुआवजे की मांग की और कुछ देर सीढ़ियों पर बैठे।

पार्टी ने राज्य में तृणमूल कांग्रेस पर आतंक फैलाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ रानी रश्मोनि रोड पर प्रदर्शन किया।

तृणमूल कांग्रेस सरकार से गतिरोध रखने वाले राज्यपाल ने मीडिया से कहा, ‘‘लोकतंत्र में हिंसा समाधान नहीं हो सकती। मुझे इस बात का दुख है कि एक साल बाद भी हालात में सुधार नहीं हुआ है। पीड़ितों को न्याय नहीं मिला है।’’

भाषा वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments