scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेश‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’, ‘हेयरस्प्रे लाइव’ समेत चार कार्यक्रम भारत में टीवी पर दिखाए जाएंगे

‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’, ‘हेयरस्प्रे लाइव’ समेत चार कार्यक्रम भारत में टीवी पर दिखाए जाएंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) दुनियाभर में कई पुरस्कारों से सम्मानित ‘‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’, ‘‘हेयरस्प्रे लाइव’’ और ‘‘पीटर पैन लाइव’’ समेत चार संगीतमय नाट्य कार्यक्रम पहली बार भारतीय टेलीविजन पर दिखाए जाएंगे। इस तरह के नाटकों की प्रस्तुति और निर्माण करने वाले मंच ‘जी थिएटर’ ने इसकी घोषणा की।

टीवी चैनल ‘टाटा प्ले थिएटर’ पर ये कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सबसे पहले 29 मई को दोपहर दो बजे और रात आठ बजे ‘‘द साउंड ऑफ म्यूजिक लाइव’ की प्रस्तुति होगी। इसके बाद ‘‘हेयरस्प्रे लाइव’’, ‘‘पीटर पैन लाइव’’ और ‘‘बिली इलियट: द म्यूजिकल’’ कार्यक्रम दिखाए जाएंगे।

जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेईईएल) की चीफ क्रिएटिव ऑफिसर (विशेष कार्यक्रम) शैलजा केजरीवाल ने कहा, ‘‘भारतीय दर्शक इस तरह के संगीतमय नाट्य कार्यक्रम से अनजान नहीं हैं। हमारा सिनेमा और नाट्य परंपराएं संगीत और नृत्य के सहारे आगे बढ़ती हैं। संगीत ‘ब्रॉडवे’ और ‘वेस्ट एंड’ का एक बड़ा हिस्सा हैं और हमने इसे कुछ इस तरह तैयार किया है जिससे भारतीय दर्शक इससे जुड़ेंगे।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’, ‘‘हेयरस्प्रे लाइव’’ ‘‘पीटर पैन लाइव’’और ‘‘बिली इलियट: द म्यूजिकल’’ की कहानियां ऐसी हैं जो दुनियाभर में कई पीढियों को पसंद आई है।

‘‘हेयरस्प्रे लाइव’’, ‘‘पीटर पैन लाइव’’ और ‘‘बिली इलियट: द म्यूजिकल’’ के प्रदर्शन के संबंध में अन्य विवरण की घोषणा नहीं की गई है।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments