नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रविवार को हुए देसी बम बिस्फोट में चार बच्चों के घायल होने की घटना का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राज्य सरकार के अधिकारियों से बच्चों को विशेष उपचार देने के लिए कहा है।
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में आयोग ने उनसे घटना की विस्तृत जांच करने और 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।
हालांकि, आयोग ने तीन मसलों पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। इनमें बच्चों को तत्काल राहत प्रदान करना, उनके लिए विशेष चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करना तथा उनकी चिकित्सा रिपोर्ट तक पहुंच शामिल है।
आयोग ने कहा कि अधिकारियों को इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उपचारात्मक उपाय करना चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए।
पुलिस के अनुसार, बम को देखकर बच्चों को लगा यह गेंद है और उसके साथ उन्होंने खेलना शुरू कर दिया, जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया।
उन्होंने बताया कि चार बच्चों में से दो की हालत गंभीर है और मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है, जबकि अन्य का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे उस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, जिन्होंने स्थानीय मस्जिद के पास पेड़ के नीचे बम रखा था।
भाषा रंजन पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.