scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशदिल्ली सरकार चार विश्व स्तरीय नगर वन विकसित करेगी: पर्यावरण मंत्री राय

दिल्ली सरकार चार विश्व स्तरीय नगर वन विकसित करेगी: पर्यावरण मंत्री राय

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार राष्ट्रीय राजधानी में चार विश्व स्तरीय नगर वन विकसित करेगी जहां लोग प्रकृति के आंचल में बेहतरीन समय गुजार सकेंगे।

दिल्ली में 19 शहरी जंगल हैं, जिनमें से चार को और विकास के लिए चुना गया है।

राय ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि इनमें पश्चिमी दिल्ली में मित्रों नगर वन (98 एकड़), उत्तरी दिल्ली में अलीपुर नगर वन (48 एकड़), उत्तर-पूर्वी दिल्ली में गढ़ी मांडू नगर वन (42 एकड़) और दक्षिणी दिल्ली में जौनापुर नगर वन (98 एकड़) शामिल हैं।

इन नगरीय वनों में केवल पर्यावरण अनुकूल विकासात्मक कार्य किये जाएंगे।

वन विभाग शहर के जंगलों में ध्यान केंद्र, घास और मिट्टी के एम्फीथिएटर और नर्सरी विकसित करेगा। वहां ‘बर्ड वाचिंग’ और ‘जंगल वॉक’ जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

राय ने कहा कि सरकार एक संचालन समिति का गठन करने जा रही है जो इन चार विश्व स्तरीय नगर वनों के विकास की देखरेख करेगी।

भाषा

नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments