scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशदिल्ली में महिला की हत्या के मामले में व्यक्ति बंदी

दिल्ली में महिला की हत्या के मामले में व्यक्ति बंदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक महिला की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में 29 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी और शादीशुदा महिला के बीच अवैध संबंध थे और उसने महिला की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि वह उसकी अनदेखी कर रही थी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान यहां सागरपुर निवासी भरत के तौर पर हुई है। वह पेशे से चालक है और उसके दो बच्चे हैं।

पुलिस ने कहा कि उन्हें 22 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर में हुई घटना के बारे में सूचना मिली थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायल महिला की पहचान सागरपुर की रहने वाली एक महिला के रूप में हुई है जिसकी उम्र 28 वर्ष थी। पुलिस के अनुसार उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मनोज सी ने कहा कि महिला के पति के बयान के आधार पर सागरपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को भरत नाम के एक व्यक्ति ने चाकू मार दिया, जिसे वह जानता है।

भाषा

नोमान वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments