scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्ला खान को ‘खराब चरित्र’ घोषित किया

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्ला खान को ‘खराब चरित्र’ घोषित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को “खराब चरित्र” घोषित किया है। एक आधिकारिक दस्तावेज में इसका खुलासा हुआ। दक्षिण पूर्वी जिले के जामिया नगर पुलिस थाने द्वारा 28 मार्च को खान को “खराब चरित्र” घोषित करने का प्रस्ताव भेजा गया था जिसे 30 मार्च को मंजूरी दी गई।

दस्तावेज में कहा गया कि खान के विरुद्ध कुल 18 प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस के अनुसार, जो व्यक्ति हत्या और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में शामिल होता है और किसी क्षेत्र में शांति भंग कर सकता है उसे “खराब चरित्र” घोषित कर दिया जाता है। पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखती है।

ओखला से विधायक खान और पांच अन्य को दंगे तथा लोक सेवकों को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले विधायक ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में भाग लिया था।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments