scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमदेशदिल्ली नगर निगम की बैठक में जल संकट को लेकर हंगामा

दिल्ली नगर निगम की बैठक में जल संकट को लेकर हंगामा

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर हंगामा हुआ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस विधायकों ने जल संकट को लेकर विरोध जताया।

सदन की कार्यवाही एक घंटे की देरी से पूर्वाह्न 11.55 बजे जैसे ही शुरू हुई विपक्षी पार्षद सदन के बीचोंबीच आ गए। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

भाजपा पार्षद मिट्टी के घड़े लेकर पहुंचे और ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

नारेबाजी के बीच मेयर शेली ओबेरॉय ने कई प्रस्ताव पारित किये और सदन की कार्यवाही अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दी।

लोकसभा चुनाव के बाद यह दिल्ली नगर निगम सदन की पहली बैठक थी।

सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होनी थी, लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने बिना कोई कारण बताए इसे 11:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया, जिससे भाजपा पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मेयर शेली ओबेरॉय के शामिल होने के बाद सदन की कार्यवाही आखिरकार पूर्वाह्न 11.55 बजे शुरू हुई। महापौर ने नवनिर्वाचित एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार का स्वागत किया।

भाजपा

स्वाती पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments