scorecardresearch
Thursday, 24 July, 2025
होमदेशत्रिपुरा में कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री बिप्लब देब का इस्तीफा मांगा

त्रिपुरा में कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री बिप्लब देब का इस्तीफा मांगा

Text Size:

अगरतला, छह मई (भाषा) त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) ने राज्य में कानून-व्यवस्था की कथित रूप से खराब होती स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री बिल्पब कुमार देब के इस्तीफे की शुक्रवार को मांग की।

कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सुदीप रॉय बर्मन ने आरोप लगाया, ‘‘राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत खराब है और हत्या, बलात्कार और दंगे भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य में रोज की बात हो गए हैं।’’

यहा कांग्रेस भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में बर्मन ने दावा किया कि राज्य में पिछले चार महीनों में हत्या की 23 घटनाएं हुई हैं जबकि 2020 के (127) के मुकाबले 2021 में बलात्कार के 137 मामले दर्ज हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बिप्लब कुमार देब के शासनकाल में कोई सुरक्षित नहीं है। एक डॉक्टर पर उनके क्लिनिक में हमला हुआ और गुंडों ने एक पूर्व मंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी और ड्राइवर पर हमला किया।’’

बर्मन ने कहा कि धलाई जिले के कमलपुर उपसंभाग में एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई और धलाई जिले में एक आदिवासी लड़की के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के लोगों ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) या पुलिस के अन्य शीर्ष अधिकारियों को मौका-ए-वारदात पर जाते हुए और लोगों का भरोसा बढ़ाते हुए नहीं देखा।’’

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments