scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशतृणमूल कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर संदेशखालि प्रकरण की साजिश रचने का आरोप लगाया

तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर संदेशखालि प्रकरण की साजिश रचने का आरोप लगाया

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने एक वीडियो का जिक्र करते हुए रविवार को भाजपा पर संदेशखालि प्रकरण को अंजाम देने का आरोप लगाया।

दिल्ली में एक प्रेसवार्ता के दौरान तृणमूल ने वह वीडियो दिखाया जिसमें संदेशखालि में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्ष होने का दावा करने वाले गंगाधर कायल को यह कहते सुना जा सकता है कि पूरी साजिश के पीछे पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का हाथ है।

उक्त व्यक्ति ने वीडियो में आरोप लगाया कि अधिकारी ने उसे और क्षेत्र के अन्य भाजपा नेताओं को ‘‘शाहजहां शेख सहित तीन तृणमूल नेताओं के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाने के लिए तीन-चार स्थानीय महिलाओं को उकसाने’’ को कहा था।

उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में तृणमूल नेताओं के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप सामने आए हैं।

हालांकि, ‘पीटीआई-भाषा’ तृणमूल कांग्रेस द्वारा साझा किए गए वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता।

कायल ने सीबीआई को अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि सामने आया वीडियो ‘विलियम्स’ नाम के किसी व्यक्ति के स्वामित्व वाले असत्यापित यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया था।

भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह देखा जा सकता है कि यह (वीडियो) मेरे चेहरे का उपयोग करके बनाया गया है और कृत्रिम मेधा(एआई) के जरिये इसे आवाज दी गई है ताकि बड़े पैमाने पर जनता को गुमराह किया जा सके।’’

एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल कांग्रेस नेता शशि पांजा, सागरिका घोष और साकेत गोखले ने भाजपा पर ‘‘बंगाल विरोधी’’ होने का आरोप लगाया।

पार्टी की राज्यसभा सदस्य सागरिका घोष ने कहा कि इस वीडियो से साबित होता है कि संदेशखालि में कोई बलात्कार नहीं हुआ। उन्होंने इसे भाजपा की ‘‘साजिश’’ करार दिया।

घोष ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा ने एक बड़ी साजिश रची। इस वीडियो से पता चलता है कि संदेशखालि में कोई बलात्कार नहीं हुआ है। वे ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते थे ताकि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री बार-बार संदेशखालि पर बोल रहे हैं, जबकि उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दे दिया… वे सिर्फ बंगाल को बदनाम करना चाहते हैं।’’

घोष ने कहा, ‘‘असली दोषी भाजपा नेता हैं जिन्होंने महिलाओं को झूठ बोलने के लिए मजबूर किया।’’

तृणमूल के राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले ने कहा कि भाजपा का निशाना टीएमसी नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल की जनता है।

पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री शशि पांजा ने कहा, ‘‘हमें दुख है कि केंद्रीय एजेंसियां और राष्ट्रीय महिला आयोग, अनुसूचित जाति आयोग जैसे आयोगों ने भी उनका समर्थन किया। यौन उत्पीड़न के मनगढ़ंत आरोप लगाए गए। भाजपा को माफी मांगनी चाहिए।’’

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments