scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशतस्करी के सोने के साथ आईजीआई हवाईअड्डे पर पकड़ी गई अमेरिकी महिला

तस्करी के सोने के साथ आईजीआई हवाईअड्डे पर पकड़ी गई अमेरिकी महिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे पर तस्करी के सोने के साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों को कथित तौर पर रिश्वत देने की कोशिश करने वाली एक अमेरिकी महिला को पकड़ा गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना बुधवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के टर्मिनल-तीन पर हुई।

एक यात्री की पहचान अमेरिकी मूल की फराह दीको मोहम्मद के रूप में हुई जो एयर इंडिया की उड़ान से नैरोबी (केन्या) से आई थी।

अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने हैदराबाद के लिए एयर इंडिया की उड़ान लेने से पहले तलाशी के दौरान रोक लिया था।

अधिकारी ने बताया कि वह अपने अंडरगारमेंट्स में छिपाकर पांच सोने की छड़ें (प्रत्येक का वजन 50 ग्राम) और लगभग 35 लाख रुपये के कुछ आभूषण ले जाती हुई पकड़ी गई।

सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘यात्री ने अपने पास मौजूद सोने में से कुछ सोना रिश्वत के रूप में सीआईएसएफ महिला कर्मियों को देने की पेशकश की, लेकिन कर्मचारियों ने रिश्वत लेने से इनकार कर दिया और तुरंत यात्री को पकड़ लिया।’

मामले की जांच सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दी गई है।

भाषा

योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments