scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशझारखंड में कुएं के अंदर जहरीली गैस के संपर्क में आने से दो मछुआरों की मौत

झारखंड में कुएं के अंदर जहरीली गैस के संपर्क में आने से दो मछुआरों की मौत

Text Size:

मेदिनीनगर, सात मई (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में एक कुएं के अंदर जहरीली गैस के संपर्क में आने से दो मछुआरों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना जिले के भुसाही गांव की है जब दो मछुआरे मछली पकड़ने के लिए 30 फीट गहरे और 10 फीट चौड़े एक कुएं में घुसे और वहां जहरीली गैस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी।

मृतकों की पहचान पाताली सिंह (37) और रामचंद्र चौधरी (40) के रूप में हुई है।

मेदिनीनगर (ग्रामीण) थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि मछुआरे कुएं के अंदर मछली पालते थे।

कमलेश कुमार ने कहा, “वे मछली पकड़ने के लिए कुएं में उतरे जहां पहले से ही जहरीली कॉर्बन मोनोऑक्साइड गैस फैली हुई थी। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी मौत जहरीली गैस की चपेट में आने के कारण हुई है।’’

पुलिस ने शवों को निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments