scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर में शांति स्थापित करेंगे : उपराज्यपाल

जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित करेंगे : उपराज्यपाल

Text Size:

जम्मू, 19 अप्रैल (भाषा) उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर में शांति का माहौल कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उपराज्यपाल ने कहा कि सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का मुकाबला करने में बढ़त हासिल कर ली है और केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने के लिए काम कर रहे हैं।

आतंकवादियों द्वारा चुनिंदा तरीके से हत्याओं के जरिए कश्मीर में भय का माहौल पैदा करने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सिन्हा ने राजभवन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे प्रशासन का इरादा बहुत स्पष्ट है कि शांति खरीदनी नहीं है बल्कि इसे स्थापित करना है।’’

उपराज्यपाल ने कहा कि इसमें समय लग सकता है लेकिन सरकार आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट कर देगी। उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों को (आतंकवादियों पर) बढ़त मिल गई है। यह एक स्वीकृत तथ्य है। हमारे सुरक्षा बल उनकी (आतंकवादियों) रीढ़ तोड़ने में सफल रहे हैं।’’

भाषा आशीष

देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments