scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर : बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एक जुलाई तक पुलिस हिरासत में

जम्मू-कश्मीर : बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एक जुलाई तक पुलिस हिरासत में

Text Size:

जम्मू, 26 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर की एक विशेष अदालत ने वर्ष 2020 में साथी वकील बाबर कादरी की हत्या की साजिश रचने के मामले में उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां अब्दुल कयूम को बुधवार को एक जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

कयूम को मंगलवार को गिरफ्तार कर श्रीनगर से जम्मू लाया गया और उन्हें विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान पुलिस रिमांड का आदेश दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कयूम से पूछताछ के लिए 15 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन न्यायाधीश ने एक जुलाई तक रिमांड प्रदान की और निर्देश दिया कि आरोपी को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के न्यायाधीश के सामने पेश किया जाये।

सुनवाई के दौरान कयूम ने दावा किया कि उन्हें गिरफ्तारी के आधार की जानकारी नहीं दी गयी। हालांकि कयूम के दावे को पुलिस ने चुनौती दी और अदालत को बताया कि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गयी है और यह गिरफ्तारी ‘केस डायरी’ का हिस्सा है।

कश्मीर की एक प्रमुख हस्ती और ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस व प्रतिबंधित जमात ए इस्लामी संगठन से जुड़े कयूम को कड़ी सुरक्षा के बीच जानीपुर में जिला अदालत परिसर लाया गया। इस दौरान उनके साथ हथियारबंद गार्ड भी मौजूद थे।

जम्मू-कश्मीर की राज्य अन्वेषण एजेंसी (एसआईए) द्वारा सबूत जुटाए जाने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था।

मानवाधिकार मामलों के विशेषज्ञ कादरी टीवी चैनलों पर होने वाली बहस में अक्सर दिखाई देते थे। कादरी की सितंबर 2020 में हवाल इलाके में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वह 2018 में भी हत्या के प्रयास में बाल-बाल बचे थे।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments