श्रीनगर, छह मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएच) आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ”बडगाम पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मध्य कश्मीर के बडगाम के हुरू इलाके में प्रतिबंधित आतंकी संगठन एजीयूएच के आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।”
उन्होंने बताया, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान डांगेरपोरा रज़वान निवासी आमिर मंजूर बुडू और गांदरबल के पुट्टरमुल्ला सफापोरा निवासी शाहिद रसूल गनी के रूप में हुई है।
प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास से एक हथगोला और एके-47 के 25 कारतूस सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
भाषा फाल्गुनी प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.