scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशजबलपुर हवाईअड्डे के उन्नयन का काम इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा : अधिकारी

जबलपुर हवाईअड्डे के उन्नयन का काम इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा : अधिकारी

Text Size:

जबलपुर (मप्र), 15 मई (भाषा) केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं पर्यटन मंत्रालय द्वारा किए जा रहे 412 करोड़ रुपये की लागत से मध्यप्रदेश स्थित जबलपुर हवाईअड्डे के उन्नयन का काम इस साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है।

जबलपुर का यह हवाईअड्डा कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, भेड़ाघाट के पास संगमरमर की चट्टानों और झरनों जैसे पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र का प्रवेश द्वार है जो पूर्वी मध्यप्रदेश के महाकौशल क्षेत्र के लिए खास तौर पर महत्वपूर्ण है।

जबलपुर हवाईअड्डे की निदेशक कुसुम दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इस परियोजना के पूरा होने की संभावित तारीख दिसंबर 2022 है और नए टर्मिनल भवन के मार्च 2023 तक चालू होने की संभावना है। हवाईअड्डे का एप्रन दो महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। फिर एक बार में पांच विमान पार्क करना संभव होगा, जो इस समय दो है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘’कोरोना वायरस महामारी के कारण काम धीमा हो गया था लेकिन अब इसमें तेजी आई है। नए टर्मिनल भवन के निर्माण के अलावा, 412 करोड़ रुपये की परियोजना लागत वाले उन्नयन कार्य में हवाईअड्डे को एयरबस 320 प्रकार के विमानों के संचालन के उपयुक्त बनाने के लिए रनवे का विस्तार, नए एटीसी टावर का निर्माण, सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ तकनीकी ब्लॉक एवं फायर स्टेशन आदि शामिल हैं।’’

भाषा सं रावत रावत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments