scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ पर हमला मामले में वांछित तीन नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ पर हमला मामले में वांछित तीन नक्सली गिरफ्तार

Text Size:

बीजापुर (छत्तीसगढ़), 10 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने पिछले महीने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक टीम पर हमले में कथित रूप से शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों माड़वी भीमा (30), माड़वी नंदा (27) और मड़कम कोसा (25) को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पामेड़ थाना क्षेत्र से सीआरपीएफ के 204 कोबरा बटालियन और जिला पुलिस के संयुक्त दल को पेद्दाधरमारम और एमपुर गांव की ओर गश्त के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल जब एमपुर गांव के जंगल में था तब उन्होंने घेराबंदी कर तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ इस वर्ष 24 अप्रैल को पामेड़ थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के दल पर हमला करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

भाषा सं संजीव संजीव सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments