रायपुर, 23 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने नर्स से कथित छेड़छाड़ के आरोप में सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। रायपुर जिले की पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शहर के गोल बाजार थाने के थानेदार सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि पुलिस ने डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर विकास सिंह (31) को नर्स से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ध्रुव ने बताया कि पीड़ित नर्स की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर सिंह को गिरफ्तार किया है। नर्स ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर सिंह ने इस वर्ष फरवरी माह में साक्षात्कार के दौरान उस पर (नर्स पर) अश्लील टिप्पणियां की थी और बाद में उसे परेशान किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी डॉक्टर ने काम के दौरान उसे गलत तरीके से छुआ और उसे परेशान करने के लिए उसके वेतन में कटौती की।
ध्रुव ने बताया कि नर्स की शिकायत के बाद पुलिस ने डॉक्टर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा संजीव संजीव धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.