जम्मू, 26 अप्रैल (भाषा) जम्मू के राजौरी और पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड को बुधवार को यातायात के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। सड़क भारी बर्फवारी की वजह से चार महीने से ज्यादा वक्त से बंद थी।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जम्मू के संभागीय आयुक्त राघव लंगर ने सड़क को फिर से खोलने का आदेश दिया है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने सड़क से बर्फ को साफ करने का अभियान चलाया था।
अधिकारियों ने कहा कि विभाग ने पुंछ के बुफलियाज से शोपियां तक 84 किलोमीटर लंबे रास्ते को साफ करने के लिए अपने कर्मियों और मशीनों को काम पर लगाया था और दो हफ्ते पहले सड़क को साफ कर दिया गया था ।
उन्होंने बताया कि सड़क पर मुसाफिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे फिर से खोलने का फैसला लेने में देरी की गई।
अधिकारियों ने संभागीय आयुक्त के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि 27 अप्रैल से मार्ग नियमित यातायात के लिए खुल जाएगा।
इस सड़क को पिछले साल 23 दिसंबर को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था, क्योंकि मुगल रोड से सटे पीर की गली समेत ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई थी।
भाषा नोमान मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.