scorecardresearch
Friday, 1 August, 2025
होमदेशगृह मंत्री अमित शाह ने प्रौद्योगिकी दिवस पर वैज्ञानिकों को नमन किया

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रौद्योगिकी दिवस पर वैज्ञानिकों को नमन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश को परमाणु शक्ति बनाने वाले भारतीय वैज्ञानिकों को बुधवार को नमन किया और कहा कि कोविड महामारी के दौरान तकनीकी कर्मियों ने दिखाया कि वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।

प्रौद्योगिकी दिवस 1998 में पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। सिलसिलेवार ट्वीट में शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश की प्रगति तेजी से हुई है और उनकी नीतियों ने ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के माध्यम से अभियान शुरू करने की नींव रखी है।

शाह ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर मैं भारत को परमाणु शक्ति बनाने के वास्ते दूरदर्शी और प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों को उनके अथक प्रयासों के लिए नमन करता हूं।’’

गृह मंत्री ने कहा कि पोखरण परीक्षण भारत की वैज्ञानिक क्षमता और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की दूरदृष्टि का एक शानदार उदाहरण है।

शाह ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी और डिजिटलीकरण के क्षेत्र में भारत की प्रगति बेहद उल्लेखनीय है। कोविड-19 महामारी के दौरान हमारे तकनीकी कर्मियों ने दिखाया कि वे रिकॉर्ड समय में पीपीई किट, मास्क समेत आवश्यक उपकरण और कई कोविड रोधी टीके विकसित करके किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।’’

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments