scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशगर्मी में रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाए : योगी आदित्यनाथ

गर्मी में रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाए : योगी आदित्यनाथ

Text Size:

लखनऊ, 25 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली की सर्वाधिक आवश्यकता होती है, ऐसे में रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को लोक भवन में आहूत ऊर्जा विभाग की बैठक को संबोधित कर करते हुए निर्देश दिया कि इसके लिए जरूरी व्यवस्था अविलम्ब की जाए।

उन्होंने कहा कि विद्युत की अबाधित आपूर्ति के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर के खराब होने अथवा तार आदि के टूटने की स्थिति में बिना देरी समस्या का समाधान किया जाए।

एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग व पावर कारपोरेशन यह सुनिश्चित करें कि पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुरूप सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्युत की अबाधित आपूर्ति बनाए रखने के लिए बिल का भुगतान प्राप्त किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं की भी जिम्मेदारी है कि समय से विद्युत बिल का भुगतान करें।

भाषा जफर

शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments