scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशखरगोन पहुंची कांग्रेस की तथ्यान्वेषी समिति, दक्षिणपंथी संगठन ने विरोध किया

खरगोन पहुंची कांग्रेस की तथ्यान्वेषी समिति, दक्षिणपंथी संगठन ने विरोध किया

Text Size:

खरगोन (मध्य प्रदेश), पांच मई (भाषा) जिले में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के कारण का पता लगाने आयी कांग्रेस की तथ्यान्वेषी समिति के खिलाफ ‘सकल हिन्दू समाज’ नामक दक्षिणपंथी संगठन के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन किया।

‘सकल हिन्दू समाज’ (एसएचएस) के सदस्यों ने नारेबाजी की और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रामनवमी को हुए सामप्रदायिक दंगों के बाद हिन्दुओं के खिलाफ ट्वीट किया है।

रामनवमी के दिन खरगोन में पथराव, आगजनी और गोली चलने की घटनाओं के बाद 10 अप्रैल से कर्फ्यू लगा दिया गया था जो 24 दिनों बाद कल (चार मई ) को हटाया गया।

हालांकि, कांग्रेस नेता मुकेश नायक और सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास करते हुए दिग्विजय सिंह की टिप्पणी को निजी राय बताया।

वर्मा ने हालांकि आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ झूठा प्रचार अभियान चला रहे हैं।

कांग्रेस की इस समिति में पूर्व मंत्री बाला बच्चन, गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ी और अलीम शेख भी शामिल हैं।

भाषा अर्पणा प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments