scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमदेशकैबिनेट मंत्री को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

कैबिनेट मंत्री को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, पांच मई (भाषा) राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में उदयपुर जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि शुक्रवार को गनमैन भीमा ने थाना कोटडा में शिकायत दी थी कि कैबिनेट मंत्री खराड़ी को उनके इंस्टाग्राम पेज पर टिप्पणी कर जान से मारने की धमकी दी गई है जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

गोयल ने बताया कि विशेष टीम द्वारा तकनीकी सहयोग से आरोपी की पहचान जितेंद्र कुमार अहारी के तौर पर की गई और उसे हिरासत में ले लिया।

उन्होंने बताया कि अहारी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर उसकी पुलिस हिरासत हासिल की गई है।

भाषा कुंज नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments