scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशकेरल में वन विभाग की टीम ने 93 किलोग्राम चंदन की लकड़ी जब्त की, पांच गिरफ्तार

केरल में वन विभाग की टीम ने 93 किलोग्राम चंदन की लकड़ी जब्त की, पांच गिरफ्तार

Text Size:

कोच्चि, 14 मई (भाषा) केरल में वन विभाग के उड़न दस्ते ने शनिवार को यहां एक घर से 93 किलोग्राम चंदन की लकड़ी जब्त की और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

वन विभाग के मुताबिक बरामद की गयी लकड़ी की कीमत 20 से 30 लाख रुपये के बीच है।

वन विभाग के खुफिया प्रकोष्ठ की ओर से दी गयी जानकारी के आधार पर उड़न दस्ते ने तड़के संदिग्ध मकान की तलाशी ली और चंदन की लकड़ी की यह खेप बरामद की।

एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पांचों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि इडुक्की स्थित एक निजी संपत्ति से यह कीमती लकड़ी काटी गई थी।

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के दावे की जांच की जा रही है।

भाषा रवि कांत शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments