scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशकेरल में आरएसएस नेता की हत्या के मामले में दमकल कर्मी गिरफ्तार

केरल में आरएसएस नेता की हत्या के मामले में दमकल कर्मी गिरफ्तार

Text Size:

पलक्कड़ (केरल), 10 मई (भाषा) आरएसएस के एक नेता की पिछले महीने यहां हत्या के मामले में मंगलवार को एक दमकल कर्मी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार दमकल कर्मी 16 अप्रैल को आरएसएस नेता एस. के. श्रीनिवासन की हत्या और पिछले साल नवंबर में आरएसएस के एक अन्य नेता ए. संजीत की हत्या के साजिशकर्ताओं में से एक था।

पुलिस के मुताबिक, 15 अप्रैल को पीएफआई नेता सुबैर की हत्या का बदला लेने के लिये श्रीनिवासन की हत्या की गई थी। दूसरी ओर, सुबैर की हत्या संजीत की मौत का बदला लेने के लिए की गई थी।

इन मामलों की जांच एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) विजय सखारे के नेतृत्व में की जा रही है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया दमकल कर्मी उन व्यक्तियों में से एक है, जिसने उन लोगों की पहचान की थी, जिन्हें मारा जाना था।

भाषा जोहेब अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments