कोच्चि, छह मई (भाषा) अदाकारा मंजू वारियर द्वारा ब्लैकमेल करने के आरोप में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किए गए फिल्मकार सनल कुमार शशिधरन को अलुवा की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को जमानत दे दी।
बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किए गए शशिधरन को मजिस्ट्रेटी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें मुचलके पर जमानत दे दी।
पुलिस ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वे बृहस्पतिवार की रात ही शशिधरन को थाने से जमानत पर रिहा करना चाहते थे। पुलिस ने कहा, ‘‘लेकिन शशिधरन ने जोर दिया कि उन्हें अदालत ले जाया जाए। हमने उन्हें मजिस्ट्रेटी अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गई।’’
मलयालम के चर्चित फिल्मकार शशिधरन को अदाकारा को ब्लैकमेल करने और सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
मंजू वारियर अभिनीत ‘कायट्टम’ का निर्देशन करने वाले शशिधरन ने हाल में फेसबुक पर पोस्ट में दावा किया था कि अभिनेत्री का जीवन खतरे में है और वह निहित स्वार्थ वाले कुछ लोगों के नियंत्रण में हैं। ‘कायट्टम’ फिल्म अभी प्रदर्शित नहीं हुई है। शशिधरन ने अदाकारा के प्रबंधकों बिनीश चंद्रन और बीनू नायर के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए थे।
भाषा आशीष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.