पलक्कड़ (केरल), 20 मई (भाषा) केरल पुलिस ने दो पुलिस अधिकारियों की मौत के मामले में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो बृहस्पतिवार को यहां धान के खेत में बिजली का करंट लगने के कारण मृत पाए गए थे।
पुलिस ने बताया कि पास की एक जमीन के मालिक सुरेश ने जंगली सूअर को पकड़ने के लिए खेत के चारों ओर कथित तौर पर बिजली का तार बिछा दिया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिला पुलिस प्रमुख आर विश्वनाथ ने पत्रकारों को बताया कि सुरेश के खिलाफ सबूत मिटाने के अपराध सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मृतकों की पहचान मुट्टीकुलंगारा पुलिस थाने के हवलदार मोहनदास और अशोकन के रूप में हुई है।
पुलिस प्रमुख ने बताया ‘‘ऐसा लगता है कि पुलिस कर्मियों को जंगली सूअर को रोकने के लिए बिछाए गए तारों से करंट लग गया था। सुरेश ने रात में शव देखे और घबराकर उन्हें उस स्थान पर ले गया जहां वह सुबह मिले थे। उसने शवों के पास एक छाता और कुछ अन्य सामान भी छोड़ा। वह अगली सुबह ही वहां से चला गया।’’
पुलिस ने कहा कि सुरेश के खेत में अधिकारियों को करंट लगा। आरोपी शवों को लगभग 500 मीटर दूर ले गया और अधिकारियों के मोबाइल फोन और अन्य वस्तुओं के साथ वहीं छोड़ दिया।
जिला पुलिस प्रमुख ने कहा कि सुरेश एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ जंगली सूअर को पकड़ने के लिए बिजली के तार का उपयोग करने के मामले हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 304 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विद्युत अधिनियम के तहत भी एक मामला दर्ज किया गया है।
भाषा फाल्गुनी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.