scorecardresearch
Thursday, 23 May, 2024
होमदेशकेरल: टिकट विवाद को लेकर यात्री ने टीटीई पर हमला किया

केरल: टिकट विवाद को लेकर यात्री ने टीटीई पर हमला किया

Text Size:

मल्लपुरम (केरल), 13 मई (भाषा) ट्रेन में अवैध टिकट पर आरक्षित कोच में यात्रा करने के बारे में पूछे जाने पर एक यात्री ने टिकट निरीक्षक पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना तिरुर के पास रविवार रात तब हुई जब राजस्थान निवासी टिकट निरीक्षक (टीटीई) विक्रम कुमार मीणा तिरुवनंतपुरम-मंगलौर मावली एक्सप्रेस में ड्यूटी पर थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वैध टिकट न होने के बारे में पूछे जाने पर टीटीई की नाक पर घूंसा मार दिया।

कोझिकोड रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी आरक्षित टिकट के बिना यात्रा कर रहा था और जब टीटीई ने उससे टिकट के विषय में पूछा तो उसने टीटीई पर हमला कर दिया।

टिकट निरीक्षक ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कन्याकुमारी निवासी स्टालिन बोस के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह घटना राज्य के त्रिशूर जिले में नशे में धुत एक यात्री द्वारा एक टीटीई को चलती ट्रेन से धक्का दिए जाने की घटना के हफ्तों बाद हुई है।

भाषा

नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments