scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशकेंद्र ने संयुक्त सचिव स्तर पर किया फेरबदल, 17 अधिकारियों का स्थानांतरण

केंद्र ने संयुक्त सचिव स्तर पर किया फेरबदल, 17 अधिकारियों का स्थानांतरण

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में

मंगलवार को फेरबदल करते हुए 17 अधिकारियों को संयुक्त सचिव या समकक्ष पदों पर नियुक्त किया गया।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय आयुध निर्माणी सेवा (आईओएफएस) के 2000 बैच के भारतीय राजीव कुमार को गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) अधिकारी वृंदा मनोहर देसाई को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव नामित किया गया है। उनका कार्यकाल 12 अप्रैल, 2027 तक होगा।

आदेश के अनुसार, असम-मेघालय कैडर के 2007 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अभिषेक भगोतिया लोकपाल के संयुक्त सचिव होंगे।

केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) अधिकारी राहुल कश्यप को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (एनसीएसके) का सचिव नियुक्त किया गया है।

मुथुकृष्णन शंकरनारायणन को परमाणु ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है जबकि शोभित गुप्ता को नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। विमल आनंद को वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव और मोनालिसा दास को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर तैनात किया गया है।

भाषा अविनाश सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments