नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) केंद्र ने केरल सरकार से कहा है कि वह कोविड-19 से संबंधित अद्यतन आंकड़े हर रोज उपलब्ध कराये।
केंद्र सरकार ने इस बात का संज्ञान लिया कि राज्य सरकार पांच दिन के अंतराल पर कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े आंकड़े उपलब्ध कराती है, जिससे भारत में महामारी से जुड़े आंकड़े यथा- संक्रमण के मामले, मृतकों की संख्या एवं संक्रमण की दर- प्रभावित होते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने केरल के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) राजन एन. खोबरागड़े को एक पत्र भेजकर कहा है कि महामारी की स्थिति के बारे में सार्थक समझ के लिए दैनिक और उचित आंकड़े जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल कोविड के संक्रमण की पहचान और निगरानी में मदद मिलेगी, बल्कि केंद्र के लिए रणनीति तैयार करने एवं योजनाएं बनाने में भी यह मददगार साबित होगा।
अग्रवाल ने लिखा है, ‘‘ऐसा देखा गया है कि केरल सरकार कोविड-19 संबंधी आंकड़े पांच दिन के अंतराल पर देती है जिससे भारत में महामारी से जुड़े आंकड़े, यथा- संक्रमण के मामले, मृतकों की संख्या एवं संक्रमण की दर- थोड़े आगे-पीछे रहते हैं।’’
पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यवार मामलों एवं मौतों के बारे में हर रोज रिपोर्ट करने की प्रणाली को मजबूती देने पर जोर दिया है।
पत्र में कहा गया है, ‘‘तदनुसार, आपसे आग्रह है कि राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को अद्यतन दैनिक रिपोर्ट सुनिश्चित कराई जाए।’’
आज सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 213 लोगों की मौत होने की खबर है।
भाषा सुरेश मनीषा अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.