scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशकार नहर में गिरने से एक व्यक्ति की मौत,चार गंभीर रूप से घायल

कार नहर में गिरने से एक व्यक्ति की मौत,चार गंभीर रूप से घायल

Text Size:

नोएडा (उप्र),दो मई (भाषा) ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल के पास सोमवार को एक कार के नहर में गिरने से चालक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना सुबह पांच बजे की है। पांच लोग एक कार में सवार होकर दादरी से बुलंदशहर की तरफ जा रहे थे,तभी कोट पुल के पास कार चालक चांद को झपकी आ गयी,जिससे कार अनियंत्रित हो गयी और नहर में जा गिरी।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में चालक (19) की मौत हो गयी वहीं,मोहम्मद साद , सारिम, आसिफ तथा जीशान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी गण सिकंदराबाद जिले के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां चारों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका उपचार चल रहा है।

भाषा सं शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments