scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशकर्नाटक के साथ बदले की राजनीति कर रहा केंद्र : सुरजेवाला

कर्नाटक के साथ बदले की राजनीति कर रहा केंद्र : सुरजेवाला

Text Size:

मंगलूरु, 22 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस महासचिव एवं कनार्टक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार कर्नाटक के साथ बदले की राजनीति कर रही है और यही कारण है कि उसने राज्य को सूखा राहत राशि जारी नहीं की।

उन्होंने चेताया कि यदि राज्य में चुनाव प्रचार के लिए आने से पहले केंद्र सरकार ने सूखा राहत राशि नहीं जारी की तो भाजपा के शीर्ष नेताओं का यहां बहिष्कार किया जाएगा।

सुरजेवाला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, ‘‘कर्नाटक के लोग लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को उसी तरह खारिज कर देंगे जैसे उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान किया था।’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार षड्यंत्र कर रही है और इसी के चलते उसने राज्य के तटीय और अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए 15वें वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित 58,000 करोड़ रुपये की राशि नहीं दी।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार केंद्र ने ‘बेंगलुरु पेरिफेरल रिंग रोड’ विकास परियोजना के लिए भी 30,000 करोड़ रुपये देने से इनकार कर दिया।

भाषा इन्दु शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments