scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशएलोरा गुफा में पर्यटकों को लाने ले जाने के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों का परीक्षण जारी: एएसआई

एलोरा गुफा में पर्यटकों को लाने ले जाने के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों का परीक्षण जारी: एएसआई

Text Size:

औरंगाबाद, 18 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में प्रसिद्ध एलोरा गुफा परिसर में पर्यटकों को लाने-ले जाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करने का परीक्षण चल रहा है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर विश्व धरोहर स्थल पर इस योजना को लागू करने वाली कंपनी दो इलेक्ट्रिक वाहनों का परीक्षण कर रही है और परिणाम कुछ दिनों में पता चल जाएगा।

गौरतलब है कि 2.2 वर्ग किलोमीटर में फैली हिंदू, बौद्ध और जैन गुफाओं वाले एलोरा परिसर में हजारों लोग आते हैं और इलेक्ट्रिक वाहन सेवा योजना की शुरुआत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा एक एजेंसी के माध्यम से की गई है।

अधिकारी ने बताया कि पांच एसी बसों सहित 7 सीटों और 15 सीट क्षमता वाले 20 वाहनों को संचालित करने की योजना है, और इसे शुरू करने की समय सीमा इस साल जनवरी तक थी, जिसमें तकनीकी कारणों के चलते देरी हुई।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments