इंदौर (मप्र), 25 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश की अध्यात्म और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने सोमवार को दावा किया कि इंदौर के सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में ‘‘वर्ग विशेष’’ के लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं।
उन्होंने कथित अतिक्रमण हटवाने में स्थानीय उद्योगपतियों को पूरी मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि वे (उद्योगपति) वातावरण को ‘‘स्वच्छ और श्रेष्ठ’’ बनाए रखने के लिए ऐसे अवैध कब्जों के बारे में प्रशासन को सूचना दें।
ठाकुर ने औद्योगिक संगठन ‘लघु उद्योग भारती’ के एक कार्यक्रम में स्थानीय उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैंने कुछ दिन पहले भी आपसे आगाह किया था कि सांवेर रोड (औद्योगिक क्षेत्र) पर वर्ग विशेष द्वारा जिस प्रकार से बेतरतीब अतिक्रमण किया जा रहा है, वह आगे जाकर दु:खों का कारण बनेगा।’’
उन्होंने शहर के इस प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र में वर्ग विशेष के लोगों के कथित अवैध कब्जे हटवाने में पूरी मदद का भरोसा दिलाते हुए स्थानीय उद्योगपतियों से कहा कि वे इस विषय में चिंता करें और प्रशासन को अतिक्रमण से अवगत कराएं ताकि वातावरण ‘‘स्वच्छ और श्रेष्ठ’’ बना रहे।
अध्यात्म मंत्री ने कश्मीरी पंडितों के खिलाफ आतंकी हिंसा और अत्याचारों पर केंद्रित फिल्म ‘‘द कश्मीर फाइल्स’’ का जिक्र करते हुए कहा,‘‘मेरी आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि आप ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखते वक्त केवल आंसू मत बहाएं। आप सजग प्रहरी बनकर यह चिंता भी करें कि कहीं आपके गली-मोहल्लों और क्षेत्रों में ऐसी कोई ‘फाइल’ तैयार तो नहीं हो रही।’’
भाषा हर्ष सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.