scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार

अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा (उप्र), 27 अप्रैल (भाषा) गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने बुधवार सुबह एक सूचना के आधार पर बिहार के भागलपुर निवासी प्रिंस नोएडा के सेक्टर-8 में रहने वाले नीतीश कुमार साह को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने बुधवार सुबह सेक्टर-101 के पास से जितेंद्र नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने करीब 600 ग्राम गांजा बरामद किया है।

इस बीच, सेक्टर-142 थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे लक्ष्मण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह लूटपाट और चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

भाषा सं. गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments