scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशअभिव्यक्ति की आजादी व जिम्मेदारी की भावना के बीच संतुलन जरूरी: भारत

अभिव्यक्ति की आजादी व जिम्मेदारी की भावना के बीच संतुलन जरूरी: भारत

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) भारत ने अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि हर लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, जिम्मेदारी की भावना और सार्वजनिक सुरक्षा के बीच सही संतुलन होना चाहिए।

गाजा में इजराइल के सैन्य हमले को लेकर कोलंबिया विश्वविद्यालय में व्यापक पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

कोलंबिया विश्वविद्यालय में हुए प्रदर्शन के बाद हाल के दिनों में येल और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय सहित कई अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी इसी तरह के प्रदर्शन हुए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने इस मामले पर रिपोर्टों को देखा है और हम संबंधित घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं। प्रत्येक लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, जिम्मेदारी की भावना और सार्वजनिक सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच सही संतुलन होना चाहिए।’’

उन्होंने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘लोकतांत्रिक देशों को विशेष रूप से अपने जैसे अन्य देशों के बारे में इस समझ को प्रदर्शित करना चाहिए। आखिरकार, हम सभी का मूल्यांकन इस आधार पर किया जाता है कि हम स्वदेश में क्या करते हैं, न कि हम विदेश में क्या कहते हैं।’’

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments