scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) ‘पीटीआई-भाषा’ की विभिन्न फाइल से सोमवार को अपराह्न दो बजे तक जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि9 मोदी आशा कार्यकर्ता

स्वस्थ भारत सुनिश्चित करने के प्रयासों में अग्रणी हैं आशा कार्यकर्ता: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को ‘ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’ से सम्मानित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इन कार्यकर्ताओं की सराहना की और कहा कि वे एक स्वस्थ भारत का निर्माण सुनिश्चित करने के प्रयासों में अग्रणी हैं।

वि21 मोदी जापान भारत संबंध

भारत में निरंतर हो रहे परिवर्तन में जापान एक ‘अपरिहार्य भागीदार’ है: प्रधानमंत्री मोदी

तोक्यो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले सोमवार को कहा कि वह जापान को भारत में हो रहे निरंतर बदलाव का ‘‘अपरिहार्य साझेदार’’ मानते हैं।

अर्थ13 मोदी ओसामु सुजुकी

मोदी ने सुजुकी मोटर के सलाहकार ओसामु सुजुकी से भेंट की

तोक्यो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सलाहकार ओसामु सुजुकी से भेंट की और भारत में निवेश, नवाचार, इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और पुनर्चक्रण केंद्रों को लेकर अवसरों पर चर्चा की।

दि13 रास बायोमीट्रिक

राज्यसभा सचिवालय में दो साल के बाद बायोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था बहाल

नयी दिल्ली: राज्यसभा सचिवालय में कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था दो साल बाद सोमवार को बहाल हो गई। कोरोना महामारी के कारण इस व्यवस्था को निलंबित किया गया था।

दि15 कांग्रेस राहुल नकवी

कांग्रेस का वजूद वेंटिलेटर पर, इसके नेताओं की ‘बेवकूफी’ एक्सेलरेटर पर: नकवी

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से लंदन में की गई टिप्पणी को लेकर उन पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि कांग्रेस का वजूद ‘वेंटिलेटर’ (जीवन रक्षक प्रणाली) पर है, लेकिन इसके नेताओं की ‘बेवकूफी’ एक्सेलरेटर पर है।

प्रादे37 उप्र सभा दूसरी लीड सत्र

उप्र : 18वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू, हंगामे के बीच राज्यपाल ने पढ़ा अभिभाषण

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच शुरू हुआ। शोरगुल के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सदन में अपना अभिभाषण पढ़ा।

दि14 दिल्ली सिसोदिया शिक्षा मंच

सिसोदिया लंदन में ‘शिक्षा विश्व मंच’ में सोमवार को ‘दिल्ली शिक्षा मॉडल’ पेश करेंगे

नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लंदन में ‘शिक्षा विश्व मंच- 2022’ में सोमवार को ‘दिल्ली शिक्षा मॉडल’ पेश करेंगे।

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 14,832 हुई

नयी दिल्ली : भारत में 2,022 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,38,393 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 14,832 रह गई है।

अर्थ18 अमेरिका हिंद-प्रशांत व्यापार समझौता

बाइडन ने हिंद-प्रशांत व्यापार समझौते की शुरुआत की, मुद्रास्फीति पर दी चेतावनी

तोक्यो : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को 12 हिंद-प्रशांत देशों के साथ एक नए व्यापार समझौते की शुरुआत की, जिसका मकसद उनकी अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करना है।

खेल2 खेल एथलेटिक्स ज्योति रिकॉर्ड

ज्योति याराजी ने ब्रिटेन में 100 मीटर बाधा दौड़ का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

नयी दिल्ली, भारत की ज्योति याराजी ने ब्रिटेन में लोगबोरो में अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में खिताब के दौरान दो हफ्ते से कम समय में दूसरी बार महिला 100 मीटर बाधा दौड़ का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments