scorecardresearch
Monday, 11 November, 2024
होमदेशअगर कांग्रेस सैनी सरकार को गिराने के लिए कदम उठाती है तो हम समर्थन पर विचार करेंगे: दुष्यंत

अगर कांग्रेस सैनी सरकार को गिराने के लिए कदम उठाती है तो हम समर्थन पर विचार करेंगे: दुष्यंत

Text Size:

चंडीगढ़, आठ मई (भाषा) जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को कहा कि अगर विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य की नायब सैनी सरकार को गिराने का प्रयास करते हैं तो उनकी पार्टी इस कदम का समर्थन करने पर पूरी तरह विचार करेगी।

पूर्व उप मुख्यमंत्री चौटाला का यह बयान तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा सैनी सरकार से समर्थन वापस लेने के एक दिन बाद आया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को दो अन्य निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। पार्टी 90 सदस्यीय सदन में बहुमत के आंकड़े से दो अंक पीछे है। सदन की मौजूदा संख्या इस समय 88 है।

चौटाला ने हिसार में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बताना चाहता हूं कि विधानसभा में मौजूदा संख्या को देखते हुए अगर इस सरकार को लोकसभा चुनाव के दौरान गिराने के लिए कोई कदम उठाया जाता है तो हम इसमें उनका समर्थन करने पर पूरी तरह विचार करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब कांग्रेस को सोचना है कि वह भाजपा सरकार को गिराने के लिए कदम उठाती है या नहीं।’’

जब चौटाला से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी कांग्रेस का समर्थन करेगी तो उन्होंने कहा, ‘‘हमारा रुख स्पष्ट है कि सरकार गिराने के लिए कदम उठाये जाने चाहिए।’’

निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान (दादरी), रणधीर सिंह गोलन (पुंडरी) और धर्मपाल गोंदर (नीलोखेड़ी) ने मंगलवार को भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया और घोषणा की कि वे कांग्रेस का समर्थन करेंगे।

इसके बाद सैनी सरकार राज्य विधानसभा में अल्पमत में आ गई।

जजपा ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 10 सीट जीती थीं, वहीं भाजपा ने 40 सीटों पर जीत प्राप्त की थी। दोनों दलों ने मिलकर हरियाणा में गठबंधन सरकार बनाई थी।

हालांकि, भाजपा ने दो महीने पहले जजपा से संबंध तोड़ लिए थे।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments