करीमगंज (असम), 23 अप्रैल (भाषा) वैध दस्तावेजों के बगैर यात्रा करने के आरोप में गिरफ्तार यूक्रेन के दो नागरिक एटीएम धोखाधड़ी मामले में बांग्लादेशी अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में सवार त्रिस्चोईयानोस्की वोल्दिमिर और नारजारी वोज्नीयूक को वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर बदरपुर रेलवे स्टेशन से बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक, करीमगंज की अदालत ने शुक्रवार को दोनों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों ने शुरुआत में अंग्रेजी नहीं आने का बहाना किया और अपना पासपोर्ट खोने की बात कही। हालांकि, हिरासत मिलने के बाद पूछताछ के दौरान हमें पता चला कि वे अंग्रेजी बोल सकते हैं।’’
अधिकारी के अनुसार, ‘‘आरोपियों ने बताया कि वे छह सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय अपराधियों के गिरोह के सदस्य हैं, जिन्हें बांग्लादेश में एटीएम धोखाधड़ी के मामले में दोषी करार दिया गया था और वे ढाई साल तक जेल में रहे थे।’’
अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों द्वारा मुहैया कराई गई सूचना का बांग्लादेशी अधिकारियों से सत्यापन कराया जा रहा है।
भाषा अर्पणा पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.