scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उडुपी रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 110 करोड़ रुपये मंजूर

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उडुपी रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 110 करोड़ रुपये मंजूर

Text Size:

उडुपी (कर्नाटक), 14 जनवरी (भाषा) उडुपी-चिकमंगलूर से सांसद श्रीनिवास पुजारी ने बुधवार को कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उडुपी रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 110 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

पुजारी ने बताया कि इस राशि का उपयोग यात्री सुविधाओं के उन्नयन और स्टेशन की ढांचागत सुविधाओं को आधुनिक बनाने पर किया जाएगा।

पुजारी स्टेशन पर पूर्ण हुए कार्यों के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सांसद ने कहा कि उडुपी रेलवे स्टेशन का विकास चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए कोंकण रेलवे लाइन पर और अधिक ट्रेनों के संचालन की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन का दोहरीकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह परियोजना काफी समय से लंबित है।

पुजारी ने कहा कि कोंकण रेलवे के भारतीय रेलवे में विलय के प्रस्ताव पर बाद में विचार किया जा सकता है, लेकिन ट्रैक के दोहरीकरण में अब और विलंब नहीं किया जाना चाहिए। इसके अलावा, मडगांव–मंगलुरु ट्रेन सेवा को बेंगलुरु तक विस्तारित करने की भी जनता की मांग है।

पुजारी ने बताया कि उडुपी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्री कृष्ण रेलवे स्टेशन करने का प्रस्ताव शीघ्र ही भेजा जाएगा, क्योंकि यह नाम नगर की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन लिफ्ट लगाई जाएंगी तथा बारकुर और मुलकी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म भी बेहतर किए जाएंगे।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments