जयपुर, 27 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे में हाल ही में मंदिर ध्वस्त करने के विरोध में अलवर सांसद बालकनाथ के नेतृत्व में सैंकडो साधू संतों, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आक्रोश रैली निकाली।
सांसद बालकनाथ ने कहा कि राजस्थान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और इसके विरोध में सर्व समाज सड़क पर उतरा है।
उन्होंने कहा कि यदि ध्वस्त किये गये मंदिर का निर्माण फिर से नहीं करवाया गया तो कांग्रेस सरकार को परिणाम भुगतने पडेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान सरकार को मामले का जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए और यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार चलाने में सक्षम नहीं है तो उन्हें अपना त्यागपत्र दे देना चाहिए।’’
साधू संतों की रैली राजगढ के कंपनी बाग से शुरू हुई जिसमें बडी संख्या में संतों के साथ साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया । राजस्थान के विभिन्न जिलों और दिल्ली तथा पंजाब प्रदेशों से संतों के समूहों ने इसमें भाग लिया। हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों ने भी रैली में भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ नगरलिका क्षेत्र में हाल ही में अतिक्रमण के रूप में दो मंदिरों (एक पूर्ण और एक आंशिक रूप से) और अन्य भवनों को ध्वस्त किया गया था, जिसके बाद विवाद पैदा हो गया था।
भाषा कुंज कुंज बिहारी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.