scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशशैलजा और मंजू वारियर के खिलाफ लैंगिक टिप्पणी को लेकर आरएमपी नेता हरिहरन के खिलाफ मामला दर्ज

शैलजा और मंजू वारियर के खिलाफ लैंगिक टिप्पणी को लेकर आरएमपी नेता हरिहरन के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

कोझिकोड (केरल), 13 मई (भाषा) केरल पुलिस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की वरिष्ठ नेता के के शैलजा और मलयालम फिल्म अभिनेत्री मंजू वारियर के खिलाफ कथित लैंगिक टिप्पणी को लेकर रिवोल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी (आरएमपी) के नेता के एस हरिहरन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वडकारा पुलिस ने वामपंथी संगठन ‘ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक विमेन एसोसिएशन’ (एआईडीडब्ल्यूए) की शिकायत के आधार पर रविवार देर रात मामला दर्ज किया।

रविवार को सत्तारूढ़ माकपा के युवा संगठन ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवाईएफआई) ने भी पुलिस महानिदेशक के पास एक शिकायत दर्ज कराई और वरिष्ठ नेता के खिलाफ, उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग की।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हरिहरन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 509 (महिला की गरिमा का अपमान करना) और धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामला दर्ज होने पर रिवोल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी (आरएमपी) की केंद्रीय समिति के सदस्य हरिहरन ने कहा कि वह मामले का कानूनी रूप से सामना करेंगे।

उन्होंने इस बात पर संदेह व्यक्त किया कि क्या रविवार रात मलप्पुरम जिले के थेनहिप्पलम में स्थित उनके घर पर हुए हमले के पीछे सत्तारूढ़ माकपा का हाथ था।

रात करीब 8.15 बजे दोपहिया वाहन पर आए अज्ञात लोगों के समूह ने उनके पर कुछ विस्फोटक फेंके थे।

हरिहरन ने सोमवार को कहा, ‘रात का समय होने के कारण मैं व्यक्तियों की पहचान नहीं कर सका। दोपहर में भी कार से आए कुछ लोगों को इलाके में घूमते देखा गया था।’

जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या उनका मानना है कि उनके घर पर हमला, उनकी टिप्पणी को लेकर इन दिनों चल रहे विवाद से जुड़ा है, तो उन्होंने कहा कि माकपा नेतृत्व ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मामले पर उनके खेद व्यक्त करने से मुद्दा समाप्त नहीं होगा।

नेता ने दावा किया कि आने वाले दिनों में ऐसे और भी हमले हो सकते हैं।

हरिहरन ने शनिवार रात वडकारा में एक बैठक को संबोधित करते हुए कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी थी। बैठक का उद्घाटन विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने किया था।

टिप्पणी से विवाद उठने पर उनकी अपनी पार्टी के आलाकमान और संयुक्त लोकतंत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने खुले तौर पर उनकी आलोचना की और कहा कि हरिहरन को किसी भी महिला के खिलाफ ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी।

बाद में हरिहरन ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा कि दोस्तों और पत्रकारों ने उनका ध्यान इस ओर दिलाया कि उन्होंने भाषण के दौरान एक अनुचित टिप्पणी की थी। उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी टिप्पणी को लेकर खेद भी जताया।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments