scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशशाहरुख ने 'डेस्परेटली सीकिंग शाहरुख' की लेखिका से की मुलाकात, उनके लिए लिखा नोट

शाहरुख ने ‘डेस्परेटली सीकिंग शाहरुख’ की लेखिका से की मुलाकात, उनके लिए लिखा नोट

Text Size:

मुंबई, 25 अप्रैल (भाषा) लेखिका श्रेयना भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि वह आखिरकार अपने ‘हीरो’ सुपरस्टार शाहरुख खान से मिलने में सफल रहीं और उनके बांद्रा स्थित आवास पर अपनी किताब ‘डेस्परली सीकिंग शाहरुख’ उन्हें भेंट की।

भट्टाचार्य ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्होंने रविवार को ‘मन्नत’ में शाहरुख खान से मुलाकात की और उनके साथ एक घंटा बिताया।

उन्होंने लिखा, ‘‘वे कहते हैं कि आपको कभी भी अपने नायकों से नहीं मिलना चाहिए। जिसने भी ऐसा लिखा या सोचा था कि वह स्पष्ट रूप से शाहरुख खान से कभी नहीं मिला था। कल रात मन्नत में एक घंटे तक उनके साथ रहने के बाद, मैं केवल इतना कह सकती हूं कि वह महामानव हैं… पूजा डडलानी को लाखों धन्यवाद, जिनके बिना यह संभव नहीं होता।’’

हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित, ‘डेस्परली सीकिंग शाहरुख: इंडियाज लोनली यंग वीमेन एंड द सर्च फॉर इंटिमेसी एंड इंडिपेंडेंस’ किताब पिछले साल बाजार में आयी थी और इसकी खासी सराहना हुई थी।

अपने पोस्ट में, भट्टाचार्य ने कहा कि पुस्तक अंततः ‘अपने इच्छित गंतव्य’ खान के घर के पुस्तकालय तक पहुंच गई है। उन्होंने इसकी एक तस्वीर भी साझा की।

उन्होंने लिखा, ‘हां, हमने तस्वीरें लीं। लेकिन उन्हें किताब के एक साल पूरा होने पर पोस्ट करेंगे।’’ भट्टाचार्य ने खान द्वारा उनके लिए लिखे गए हस्तलिखित नोट की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

भाषा

अविनाश उमा

उमा पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments